उपचुनाव से पहले IPS अफसरों का तबादला, मुख्यमंत्री ने दिये SP को हटाने के निर्देश
उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन की ओर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं।
कई आईपीएस अफसरों का तबादला
राज्य सरकार ने रविवार को कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। गृह विभाग की ओर से जारी की गई इस तबादले की लिस्ट में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…
इस लिस्ट के मुताबिक, उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह का तबादला भोपाल कर दिया गया है, उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। इसके साथ ही अवधेश कुमार गोस्वामी को पीटीसी इंदौर के एसपी पद से हटाकर शहडोल जिले का कप्तान बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आईपीएस सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को उज्जैन का नया एसपी बनाया गया है।
शराबकांड को लेकर की गई कार्रवाई
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई हाल ही में हुई उज्जैन में शराबकांड को लेकर की गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।
सीएम ने दिये एसपी को हटाने के निर्देश
बता दें कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर एसपी को हटाने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किये हैं।
इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
यह भी पढ़ें: कोरोना से एक सीनियर IPS की हुई मौत, आईजी पद की संभाल रहे थे जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ सकतीं हैं बिहार विधानसभा चुनाव