आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आम आदमी के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स भी इसकी जद में आ रहे हैं। आज सुबह राज्य के चर्चित आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य में कोरोना से पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। हाल ही में हरदोई में तैनात पुलिस उपाधिक्षक नागेश मिश्रा की मौत लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गाजियाबाद से देवरिया तक, गाजीपुर से झांसी तक पुलिसकर्मी लगातार अपनी जान को दांव पर लगाकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में इस महामारी को हराने के लिए दिन रात एक करके जुटे हुए हैं।
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं जिससे कोरोना की संख्या में कमी लाई जा सके। साथ ही कोरोना से पीड़ित मरीजों से सही ढ़ग से जांच, उपचार किया जा सके।
गौरतलब है कि नवनीत सिकेरा बतौर एसएसपी मुजफ्फरनगर-लखनऊ समेत कई जिलों में काम कर चुके हैं। हाल ही में नवनीत सिकेरा के ऊपर एक वेब सीरीज ‘भौकाल’ भी बनाई गई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने 1090 की शुरुआत का श्रेय भी इन्हें ही जाता है।
यह भी पढ़ें: यूपी: दो दरोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मची खलबली, कप्तान समेत करीब 86 पुलिसकर्मी होम क्वारंटीन
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]