पुलिसकर्मी से लिफाफा लेते IPS का वीडियो वायरल, पद से हटाए गए अफसर

ips video

मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार का एक गेस्ट हाउस में लिफाफा लेते एक वीडियो शनिवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में आयुक्त गेस्ट हाउस में बैठकर अपने अधीनस्थों से लिफाफे लेकर सूटकेस में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लिफाफे लेते वक्त उनके चेहरे के हाव-भाव अलग दिख रहे थे। लिफाफे में क्या है, यह नहीं दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया है। वीडियो पर एक्शन लेते हुए वी. मधुकुमार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटा दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो-

बता दें कि वी. मधुकुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनकी सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में एडीजी पदस्थ किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2016 का है जो आगर मालवा के सर्किट हाउस का है।

उस वक्त मधुकुमार उज्जैन के आईजी थे। वीडियो में आईपीएस अधिकारी पुलिस के लोगों से लिफाफा लेकर ब्रीफकेस में रखते दिख रहे हैं। पांच मिनट 35 सेकंड के वीडियाे में कई बार लिफाफा लेना दिखाई दे रहा है।

(इस वीडियो की ‘जर्नालिस्ट कैफे’ कोई पुष्टि नहीं करता है।)

यह भी पढ़ें: ‘विकास दुबे सरेंडर कर दो…’ फिर दोहराया गया गैंगस्टर का एनकाउंटर सीन, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: यूपी: सिपाही बेटे के साथ प्रधान की दबंगई, वीडियो वायरल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)