पति की बॉस बनी IPS वृंदा शुक्ला, Noida में मिली तैनाती
वैसे तो पत्नी घर पर बॉस होती ही है लेकिन अगर कार्यक्षेत्र में भी वह पति की बॉस बन जाए तो क्या कहने? ऐसा ही कुछ हुआ है आईपीएस वृंदा शुक्ला और आईपीएस अंकुर अग्रवाल के साथ।
दोनों बचपन में साथ खेले, स्कूल में साथ पढ़े, मोहब्बत हुई। एक-दूसरे की होड़ में आगे निकलने के लिए दोनों आईपीएस बने। सालों की दोस्ती पहले मोहब्बत में बदली और दोनों ने शादी कर ली।
इसे संयोग ही कहेंगे कि अब दोनों एक साथ काम करेंगे। बस अंतर इतना होगा कि वृंदा पत्नी होने के नाते घर के साथ-साथ फील्ड पर भी अपने पति अंकुर अग्रवाल की बॉस रहेंगी।
दोनों को गौतमबुद्ध नगर में मिली तैनाती-
कमिश्नरी सिस्टम लागू होने पर दोनों को गौतमबुद्ध नगर में तैनाती मिली है। बता दें आईपीएस अंकुर अग्रवाल और आईपीएस वृंदा शुक्ला हरियाणा के रहने वाले हैं।
लखनऊ मुख्यालय में तैनात रही वृंदा शुक्ला ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। वहीं अंकुर अग्रवाल को करीब एक महीने पहले नोएडा का एसपी सिटी बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: क्या है कमिश्नर प्रणाली, क्या है इसके लागू होने के फायदे?
यह भी पढ़ें: लखनऊ-नोएडा से पहले कानपुर में लागू हुआ था कमिश्नर सिस्टम