आजम खां को बड़ा झटका, पुलिस ने कब्जे में लिया जौहर विवि गेट
कहा जा रहा है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की उल्टी गिनती शुरू हो गई। एसपी अजय पाल शर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, सपा के कद्दावर नेता आजम खां की जौहर युनिवर्सिटी पर पुलिस ने रेड डाली है। जानकारी के मुताबिक एसपी अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में ये छापेमारी की गई है और कई थानों की पुलिस ने छापा मारा है। आजम खां पर कीमती किताबों को चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है।
अजय पाल शर्मा की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक युनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद किया गया है । इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के ऑफिसों में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है । अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इस समय यूनिवर्सिटी के कैंपस में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां के बुरे दिनों की गिनती शुरू हो गई है । पिछले दिनों अपनी जौहर अली यूनिवर्सिटी को लेकर जमीन कब्जाने के विवादों में घिरे आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। उनके खिलाफ लगातार नई शिकायतें दर्ज हो रही है।
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में आये अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा एलान…
पिछले दिनों रामपुर के एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा आदेश दिया है । उपजिलाधिकारी ने यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनधिकृत कब्जे को हटाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आजम खान को क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार व कब्जा मुक्त होने तक 9,10,000 प्रति माह की दर से 15 दिन के अंदर वादी लोक निर्माण विभाग को देने का आदेश दिया हैं ।