IPL2024:बटलर ने नाबाद शतकीय पारी के बदौलत केकेआर के हाथों से छीनी जीत
आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. जोस बटलर की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत RR मैच जीतने में सफल रहा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के 223 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपने ही पुराने रिकार्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि वर्ष 2020 में RR ने पंजाब किंग्स के 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल की थी.
Also Read : ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी चैंपियन टीमें, KKR के सामने चुनौती
नरेन ने फिर खेली शानदार पारी
कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. पिछले मैच के जीत के हीरो फिस साल्ट मात्र 10 रन ही बना सकें. हालांकि इसके बाद नरेन और रघुवंशी ने KKR के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. रघुवंशी 18 गेंदो का सामना करते हुए 30 रन बनाए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 7 गेंद पर 11 रन बनाए. वहीं हिटर रसेल ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 10 गेंदो में सिर्फ 13 रन ही बनाए. हालांकि नरेन एक छोर से KKR के लिये तेज गति से रन बना रहे थे. 195 रन के स्कोर पर ट्रेन्ट बोल्ट ने नरेन को बोल्ड कर दिया. नरेन ने 56 गेंद पर 109 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके लगाए. वहीं अंत में रिंकु सिंह के ताबड़तोड़ 20 रनों की मदद से KKR ने 223 रन बनाए. रिंकु ने 9 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके लगाए. RR की ओर से आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2 विकेट लिये. वहीं बोल्ट और युजवेन्द्र चहल ने 1-1 विकेट लिये.
रनरेट को नियंत्रण में रखने में सफल रही RR
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने रन रेट को अपने नियंत्रण में शुरुआत से ही रखा. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने RR को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि अच्छी लय में दिख रहे जायसवाल 9 गेंदो पर 19 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं कप्तान संजु सैमसन ने 8 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. इसके बाद रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंद पर 34 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद RR के तीन विकेट छोटे अंतराल में गिर गए. हालांकि जोस बटलर ने एक और से टीम का छोर संभाले रखा. हेटमायर बिना रन बनाए आउट हो गये. हेटमायर की जगह बल्लेबाजी करने को आए पोवेल ने 26 रन सिर्फ 13 गेंदो पर बनाए. उन्होंने किफाएती साबित हो रहे नरेन के चौथे ओवर में 2 छक्के और 1 चौके लगाए. हालांकि वह नरेन के शिकार भी बने. उनके आउट होने के बाद भी RR को 46 रनों की जरूरत थी. इसके बाद बटलर की तरफ से वन मैन शो जैसा प्रदर्शन किया गया. उन्होंने हर गेंदबाज के ओवर में छक्के और चौके जड़े. वहीं स्ट्राइक भी अपने पास बनाए रखा. आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर जीत को RR की झोली में डाल दिया. बटलर ने नाबाद 107 रन बनाए. 60 गेंदो की इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके लगाए. KKR की तरफ से वरुण, नरेन और राणा ने 2 विकेट लिये वहीं अरोरा ने 1 विकेट लिया.
इस जीत के साथ अंकतालिका में प्रथम स्थान पर RR के 7 मैचों में 12 अंक हो गये हैं. वहीं KKR 6 मैचों में 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है.