IPL Auction 2024 :10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपए में 72 क्रिकेटर्स खरीदे

IPL Auction 2024 में विदेशी संग देशी खिलाड़ियों पर बरसे रूपये

0

देश और दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फटाफट क्रिकेट IPL 2024 के लिए कल नीलामी हुई. इसमें विदेशी खिलाडियों के साथ भारत के खिलाडियों पर भी पैसों की बारिश हुई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल खत्म हुआ जिसमें 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपए में 72 प्लेयर्स खरीदे. खास बात यह रही कि इस बार 35 अनकैप्ड (जिन खिलाड़ियों ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।) खिलाड़ी भी बिके, जिनमें 9 करोड़पति बन गए.

ऑक्शन में सबसे महंगे विकेटकीपर बने कुशाग्र
IPL में खास बात यह है कि सबसे ज्यादा देश के युवा खिलाडियों को मौका मिलता है. लेकिन इस बार देश के साथ यूपी का भी दबदवा देखने को मिला है. IPL 2024 नीलामी में प्रदेश से युवा बैटर समीर रिजवी सबसे महंगे रहे. उन्हें चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा. झारखंड के विकेटकीपर बैटर कुमार कुशाग्र 7.20 करोड़ रुपए में दिल्ली का हिस्सा बने. वे ऑक्शन में सबसे महंगे विकेटकीपर रहे.

तो आइये जानते है कौन है वो खिलाडी-

1. शुभम दुबे-

शुभम दुबे विदर्भ के मिडिल ऑर्डर बैटर हैं. इस बार IPL में दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा. दुबे को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण बड़ी कीमत मिली. दुबे आक्रमक बल्लेबाज हैं. SMAT टूर्नामेंट की 7 पारियों में उन्होंने 187.28 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए. उन्होंने बंगाल के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंदों में 58 रन बना कर मैच जिताया था जो टूर्नामेंट में उनकी बेस्ट पारी रही.

IPL Auction 2024: कौन है शुभम दुबे? भारतीय अनकैप्‍ड खिलाड़ी को 5.8 करोड़  रुपये में इस टीम ने खरीदा, इस तरह बटोरी थी सुर्खियां - Who is Shubham Dubey  who was purchased

2. समीर रिजवी

IPL में 20 लाख की बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइज से 42 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीद लिया. समीर को चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा. रिजवी यूपी से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 20 साल के बैटर ने यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. घरेलू टूर्नामेंट में समीर ने उत्तर प्रदेश की ओर से 11 मैचों में 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं.

upca, up t20, up t20 news, up t20 today news, up t20 match, up t20 ticket,  up t20 team, up t20 today, up t20 player, sameer rizvi, sameer rizvi  player, High fever

 

3. कुमार कुशाग्र

रणजी में दोहरा शतक लगाने वाले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र की नीलामी में कई टीमों की दिलचस्पी देखने मिली. आखिरकार इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा. इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने 109.13 की स्ट्राइक रेट से 5 पारियों में 227 रन बनाकर छठे टॉप स्कोरर थे.

Kumar Kushagra IPL Auction Live Updates: कुमार कुशाग्र आईपीएल की नीलामी,  IPL Auction News in Hindi, आईपीएल ऑक्शन

कुशाग्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में 37 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ 355 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी. दाएं हाथ के कुशाग्र 2020 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. 17 साल की उम्र में कुशाग्र ने रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में नागालैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। तब वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में 250+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More