IPL 2025: आईपीएल के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा टीम का साथ…

IPL 2025: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का सीजन चल रहा है. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम को छोड़ने का एलान कर दिया है. इस आईपीएल में वह राजस्थान की तरफ से खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ने का फैसला किया और इस संबंध में पत्र भी लिखा है. वह 2025-26 के घरेलू सीजन से पहले गोवा में शामिल हो सकते हैं. क्रिकेट फैंस के लिए एक हैरान करने वाला फैसला है.

कप्तानी के चलते लिया फैसला…

जानकारी मिल रही है कि जायसवाल ने कप्तानी की वजह से ही यह फैसला किया है. इसी वजह से उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन करने का फैसला किया है. बता दें कि महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले ही गोवा से खेलते हैं.

Noc मिलने के बाद जा सकेंगे गोवा…

कहा जा रहा है कि मुंबई से Noc मिलने के बाद ही वह गोवा जा सकेंगे. यशस्वी के इस कदम से उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिल सकता है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि, उन्होंने हमसे खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया है और हमने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है.

ALSO READ : Waqf पर आखिलेश ने चुटकी में किया सवाल, उसी अंदाज में मिला जवाब…

मुंबई के साथ भावनात्मक अध्याय का अंत

यशस्वी का यह फैसला मुंबई के साथ एक भावनात्मक अध्याय का अंत है. उन्होंने मुंबई में ही अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की थी. वह उत्तर प्रदेश के भदोही से एक युवा के रूप में मुंबई आए थे. उन्हें यहां जीवन यापन करने में काफी मुश्किल हुई. वह अक्सर आजाद मैदान में एक तम्बू में सोते थे.

ALSO READ : ‘ हम उनकी तरह कमेटियां नहीं बनाते ‘, कांग्रेस पर बोले अमित शाह

बाद में पृथ्वी शॉ के कोच ज्वाला सिंह ने उन्हें आजाद मैदान से उठाकर अपने घर पर बच्चे की तरह पाला और क्रिकेटर बनने में मदद की. ज्वाला ने यशस्वी को स्कूल क्रिकेट से लेकर मुंबई की सीनियर टीम तक पहुंचाया.