IPL 2024: तेज गेंदबाजी में मयंक यादव के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड

लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबले में 155.8 किमी प्रति घंटे की स्पीड ने किया अचम्भित

0

कल नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबले में मयंक यादव के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस युवा तेज गेंदबाज ने इस सीजन आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंककर न केवल बल्लेबाजों को अचंभित किया बल्कि लखनऊ की जीत सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

IPL की सबसे तेज गेंद…

बता दें कि कल के मुकाबले में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे तेज गेंद (155.8 किमी प्रति घंटे) फेंककर बल्लेबाजों और प्रशंसकों में सिहरन पैदा कर दी है. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी लिए.

पंजाब के खिलाफ किया है IPL डेब्यू…

बता दें कि मयंक यादव का कल पहला IPL डेब्यू मुकाबला था. इस मैच में मयंक यादव में तीन ओवर में महज 27 रन देकर टीम के लिए अहम् तीन विकेट चटकाए और जीत में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई. इतना ही नहीं अपनी तूफानी गेंबाजी से मयंक ने खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया था.

प्रीति जिंटा ने की तारीफ …

मैच के बाद पंजाब टीम की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने मयंक यादव की तारीफ की. प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर मयंक यादव के लिए लिखा कि इतने प्रभावशाली आईपीएल डेब्यू के लिए मयंक यादव को बधाई! बहुत खूब!!! आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद!!! अच्छा खेला एलएसजी!.

धवन ने खेली 70 रन की पारी

गौरतलब है कि लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब के कप्तान गब्बर यानि धवन ने अपनी पुरानी लय दिखाते हुए ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली थी. लेकिन धवन कि यह पारी पंजाब को जीत नहीं दिला सकी.

चोट के चलते किया डेब्यू का इंतजार

बता दें कि मयंक यादव को सबसे पहले IPL 2022 में लखनऊ ने चुना था लेकिन तब वह सिर्फ लिस्ट A मैच खेले थे. वहीं 2023 के IPL में पैर की मांसपेशियों के खिचाव के चलते वह मैच नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि उन्हें आईपीएल डेब्यू के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ा.

विश्व के तमाम नेता डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहते हैं यह बात – जो बाइडेन

डेल स्टेन के हैं आदर्श

मयंक यादव ने बताया कि वह अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मैं केवल एक गेंदबाज की प्रेरणा लेता हूं और वह है डेल स्टेन.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More