IPL 2024: अपने घरेलू मैदान में RCB को करना होगा कड़ा मुकाबला

0

IPL 2024: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स के घरेलू मैदान एस चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 से खेला जाएगा. टॉस मुकाबले से आधा घंटे पहले 7 बजे होगा. RCB अभी भी पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.

रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी…

बता दें कि IPL 2024 में ख़िताब की रेस में बने रहने के लिए RCB को आज का मुकाबला जीतना जरूरी है. वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ताजा अंक पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. SRH ने अभी तक 5 मुकाबलों में तीन मुकाबला जीत चुकी है.

मयंक अग्रवाल की हो सकती है वापसी…

बता दें कि आज के मुकाबले में RCB की टीम में मयंक अग्रवाल की वापसी हो सकती है. पहले दो मैचों में अस्वस्थ रहने के चलते नहीं खेल पाए थे. जानकारी मिल रही है कि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है और आज के मैच में अग्रवाल इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं.

हेड -टू- हेड…

अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक कुल दोनों के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 12 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

पिच रिपोर्ट-

गौरतलब है कि इस सीजन में चिन्नास्वामी की पिच ने अलग मिजाज अपनाया है. बता दें कि यहां की पिच में इस बार हर बार की अपेक्षा तेज गति देखी गई है. इतना ही नहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कभी भी 200 का स्कोर नहीं बना सकी है लेकिन यहां बाद में खेलने वाली टीम ज्यादा जीती है.

17 अप्रैल से न्यूज एंकर दीपक चौरसिया लेंगे ”Aage Se Right”

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 …

RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

Impact player – सौरव चौहान.

SRH Playing -11: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

IMPACT Player – राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More