आईपीएल 2024:लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

0

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में 11वां मुकाबला शनिवार को खेला गया. यह मुकाबला LSG और PBKS के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉइंट की टीम ने पंजाब के टीम को 21 रनों से मात दी. इस जीत के साथ LSG एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हासिल किए हैं. वहीं PBKS ने तीन मैच में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हासिल किए हैं.

Also Read : IPL 2024: नवाबों के शहर में आज गब्बर से भिड़ेंगे राहुल

LSG ने बनाया 199 रन

LSG की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की मदद से 199 रनों का लक्ष्य पंजाब की टीम को दिया. लखनऊ की ओर से ओपनर डिकॉक ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान केएल राहुल 9 गेंद में 15 रन ही बना सके. हालांकि निकोलस पूरन और कुणाल पांड्या के आतिशी बल्लेबाजी के कारण लखनऊ ने करीब 200 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब की ओर से सैम करन ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. रबाडा और राहुल चहर ने एक-एक विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही पंजाब

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे PBKS के ओपनर के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जहां गब्बर उर्फ शिखर धवन ने 70 रन की पारी खेली. शिखर ने 7 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि इसके बाद पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा. हालांकि लिविंगस्टोन ने एक प्रयास जरूर किया लेकिन उनका साथ किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं दिया. लिविंगस्टोन ने 28 रन की पारी खेली. 17 गेंद में उन्होंने दो छक्के और दो छक्के लगाए. 20 ओवर के समाप्ति पर पंजाब की टीम केवल 178 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने तीन विकेट लिए जबकि मोहसिन खान ने भी दो विकेट झटके.मयंक यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी में सभी गेंद को 140 kmph से अधिक की गति पर फेंका. वहीं उन्होंने कुछ गेंद 150 kmph से अधिक की गति पर भी फेंका.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More