IPL 2024: हैट्रिक को बेताब KKR का दिल्ली कैपिटल से मुकाबला आज

0

IPL 2024: IPL में विशाखापट्टन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद आज दिल्ली कैपिटल का सामना आज KKR से होने वाला है. पिछले मुकाबला जीत चुकी दिल्ली अब अपना लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं KKR भी दिल्ली को हराकर अंकतालिका में ऊपर आने को बेताब है. दिल्ली ने पिछले मुकाबले में चेन्नई को 20 रनों से मात दी थी.

लय में लौटे पंत…

बता दें कि चोट से उभर कर मैदान में लौटे ऋषभ पंत अब अपने पुराने अंदाज में नजर आने लगे हैं. पंत ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी. बता दें कि दिल्ली टीम ने शामिल अफ्रीफी दो बल्लेबाज स्टब्स और मार्श ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए है. वहीं आज के मुकाबले में इन दोनों से काफी उम्मीदें है.

दिल्ली के गेंदबाजों की परीक्षा

आज KKR की मजबूत बैटिंग के सामने दिल्ली के गेंदबाजों की असली परीक्षा होगी. दिल्ली के गेंदबाज अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. वहीं टीम में अनुभवी और तेज गेंदबाज नॉर्खिया अभी तक अपने प्रदर्शन का प्रभाव नहीं दिखा सके हैं. जबकि मोक्ष के पास रफ़्तार नहीं है और इशांत का अनुभव टीम के काम आ रहा है.

हैट्रिक पर KKR की नजर…

KKR आज का मुकाबला जीतकर अपने नाम हैट्रिक करने चाहेगा. बता दें कि अभी तक KKKR ने खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. KKR ने पहले मुकाबले में SRH और दुसरे मुकाबले में RCB को हराया था. कहा जा रहा है कि आज जब KKR की टीम मैदान में उतरेगी तो तो उसकी निगाहें जीत की हैट्रिक पर होगी.

KKR की टीम…

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन,अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा। वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा, अल्लाह गजनफर, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क और नितीश राणा.

बांसुरी स्वराज का नाम आया ED वकीलों की लिस्ट में, बढ़ा विवाद

DELHI की टीम…

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, रिकी भुई, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे और स्वास्तिक चिकारा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More