माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष… काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह दिखे पुलिसकर्मी
Kashi Vishvnath: बाबा की नगरी कशी में दिन पर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में सुरक्षाकर्मी पुजारियों की ड्रेस में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के माथे में त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष और तन में गेरुआ कपडे होंगे.
पुलिस कमिश्नर का फैसला…
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान लोगों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ता था. सके इसक चलते मंदिर प्रसाशन को लगातार दुर्व्यवहार जैसी शिकायतें मिलती थी. इन्हीं सब को देखते हुए पुलिस कमीश्नर ने फैसला किया कि मंदिर में पुलिस की अलग व्यवस्था होनी चाहिए. यही कारण है कि अब गर्भगृह में पुलिसकर्मी पुजारियों की वेशभूषा में तैनात किए गए हैं.
श्रद्धालुओं को गाइड करेंगे पुलिसकर्मी…
CP मोहित अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालु पुजारी की बात को आसानी से मान लेते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी पुजारियों की वेशभूषा में रहेंगे और मंदिर में आए श्रद्धालु को गाइड भी करेंगे. भीड़ के समय श्रद्धालु मंदिर में गुम हो जाते हैं जिसके चलते उन्हें बाबा के दर्शन नहीं हो पाते.
VIP मूवमेंट के दौरान मिलेगी राहत…
CP मोहित अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में VIP मूवमेंट के दौरान रस्सी के एक घेरा बना दिया जाएगा और इससे बिना धक्के के श्रद्धालु एक निश्चित दूरी पर रहेंगे. इसके लिए तीन दिनों तक पुलिस कर्मियों की टाइमिंग होगी क्योंकि मंदिर और थाने की ड्यूटी में अंतर है.
मिलेगी विनम्र रहने की ट्रेनिंग …
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में जो पुलिसकर्मी तैनात होंगे उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें मृदुभाषी होने के साथ- साथ दूसरे राज्यों के भी भाषा सिखाएगी जाएगी, जिसके दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धलुओं को वो गाइड कर सकें. इसके लिए मंदिर परिसर में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है.
मां की तलाश में बेटी सात समुंदर पार भारत पहुंची, छह वर्ष की उम्र में हुआ एहसास
भक्तों का रखा जाएगा ध्यान…
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर में तैनात सभी पुलिसकर्मी पुजारियों की ड्रेस में नहीं रहेंगे. कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात होंगे जबकि कुछ पुजारियों की ड्रेस में होगें. वहीं, महिला पुलिस कर्मी महिलाओं को दर्शन करने के बाद आगे बढ़ते के लिए अपील करती भी हुई नजर आएंगी.