IPL 2024: बेंगलुरु में दिखेगी रनों की बारिश या गेंदबाजों का कहर…

0

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 17 वें सीजन का 15 वां मुकाबला आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और LSG के बीच देखने को मिलेगा. यह मुकाबला आज RCB के होम ग्राउंड में खेला जाएगा. कहा जा रहा है कि यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.

इन दिग्गजों के बीच मुकाबला…

बता दें कि आज का मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच देखने को मिलेगा. यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में होगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और के.एल राहुल जैसे कई दिग्गज सितारे अपना जलवा दिखने को बेताब होंगे.

दो साल पुरानी है LSG …

बता दें कि इस लीग में लखनऊ और बंगलौर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. लखनऊ की टीम दो साल पुरानी है जबकि बैंगलोर की टीम IPL की शुरुआत से ही खेल रही है. अब तक लखनऊ और बैंगलोर के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें तीन में RCB और 1 में लखनऊ को जीत मिली है.

क्या कहती है पिच रिपोर्ट…

बता दें कि इस बार रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर फाफ डू फ्लेसिस की कप्तानी में खेल रही है. इस बार टीम को ख़िताब की आस है कि वह जीत सकती है. इसी कड़ी में आज बैंगलोर लखनऊ के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी. कहा जा रहा है कि आज के मैच में राहुल कप्तानी करेंगे लेकिन यह तो मैच के दौरान ही पता चलेगा कि कौन कप्तानी करेगा कौन नहीं.

मैदान में दोनों टीमों के आंकड़ें…

बैंगलोर के एस चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज LSG और RCB की टीमें आमने- सामने होगी. मुकाबले के दौरान इस पिच के पुरानी रिकॉर्ड पर भी सब की नजर रहेगी. अभी तक इस मैदान में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है जहां लखनऊ की टीम ने सभी को अचंभित करते हुए LSG को हरा दिया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.

वाराणसी: शादी के बाद चलती आटो से कूदकर नकदी व जेवर समेत भागी दुल्हन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद और अरशद खान.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More