IPL में ऐसा खास मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा

0

चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

जडेजा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके मारे थे।

ravindra jadeja

इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इस मामले में वो शेन वाटसन, केरन पोलार्ड, जैक्स कैलिस की सूची में शामिल हो गए हैं।

रवींद्र जडेजा ने जाहिर की खुशी-

jadeja bowling

जडेजा ने एक बयान में कहा, “आईपीएल इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है। यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा।”

31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अभी तक कुल 176 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लायंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: जडेजा के रन आउट पर भड़के विराट कोहली, कहा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा

यह भी पढ़ें: भज्जी की जडेजा को ये सलाह

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More