iPhone की बैटरी रिप्लेस करना हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

0

एप्पल ने अपने आईफोन मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा किया है। अब iPhone 13 या इससे पुराने मॉडल की बैटरी बदलवाने के लिए अब 20 डॉलर यानी करीब 1,650 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। इसकी शुरुआत 1 मार्च 2023 से हो गई है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी रिप्लेस करवाते हैं तो आपको 89 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले यह कीमत 69 डॉलर यानी करीब 5,700 रुपये थी।

एप्पल केयर प्लस वाले सब्सक्राइबर्स को बैटरी चेंज करने पर पैसे देने की जरुरत नहीं होगी, हालांकि इसके लिए यह शर्त है कि बैटरी की कैपेसिटी 80 फीसदी होनी चाहिए। आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल की शुरुआत में ही बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा का एलान किया था और अब इसकी शुरुआत हो रही है।

एप्पल सपोर्ट पेज के मुताबिक iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी चेंज कराने के लिए अब 89 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। iPhone SE, iPhone 8 और अन्य पुराने मॉडल की बैटरी चेंज कराने के लिए 69 डॉलर यानी करीब 5676 रुपये खर्च होंगे जो कि पहले 4,000 रुपये देने पड़ते थे। आईफोन 14 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट फिलहाल 99 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये में हो रही है।

बता दें कि Apple ने हाल ही में iOS 16.4 Beta 2 जारी किया है जो कि डेवलपर्स के लिए है। इस अपडेट से “5G Standalone” की कवरेज अच्छी मिलेगी। इसके अलावा नए अपडेट के साथ कई सारे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे जिनमें नया क्लासिक्ल म्यूजिक एप और नए आईकन शामिल हैं। नए अपडेट के लिए एपल ने Docomo और JCOM के साथ साझेदारी की है।

Also Read: सोने से पहले फोन रखे अपने से दूर, WHO ने बताई चौका देने वाली बात

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More