भारत में लांच हुआ iPhone 15 Pro,पहली बार दो लाख तक पहुंची कीमत, जानें खासियत

0

एप्पल ने अपनी 15 सीरीज लांच कर दिया है, इस लांचिग में कंपनी ने चार नए आईफोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लांच किये है। यह पहला मौका है जब आई्फोन की सीरीज 15 में दो नई चीज हो रही है,जो अभी से पहले कभी नहीं हुई है। पहली तो ये है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में नैनोमीटर प्रोसेसर A17 Pro, टाइटेनियम बॉडी और 4K60 FPS इमेज फीचर मिल रहा है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि आईफोन 15 इंडिया में 2 लाख रुपये की प्राइस से केवल 100 रुपये सस्ता रह गया है ।

आईफोन 15 सीरीज की कीमत

भारत में iPhone 15 Pro Max के 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये होगी, जो 2 लाख रुपये से सिर्फ 100 रुपये कम है। वहीं iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये होगी और यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

also read : महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना के बीच कई विचारों और विचारधाराओं में क्या थी समानताएं..

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर

– iPhone 15 Pro और Pro Max सीरीज के हैं टॉप-एंड वर्जन
-एप्पल के लेटेस्ट चिपसेट A17 प्रो पर रन करते हैं, जो एक बॉयोनिक ब्रांडिंग है.
-iPhone 15 Pro और Pro Max पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, पिंक, ग्रीन, ब्लू और येलो में हुए है लांच
-टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ हुए लॉन्च
-6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज में ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में हुए लॉन्च

आईफोन 15 सीरीज का कैमरा

iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More