लॉन्च हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने देश में पहला इलेक्ट्रिक वीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन को लॉन्च किया है। आइओसी ने इसे नागपुर के अपने एक पेट्रोल पम्प पर लगाया है। आइओसी ने इस इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन को ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी ओला के सहयोग से लगाया है।
also read : HC : 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को हवाई मार्ग से हटाने पर करें विचार
गौरतलब है कि नागपुर इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन मॉडल लागू करने वाला भारत का पहला शहर है। अब इस चार्जिंग स्टेशन के साथ ही शहर के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पिछले हफ्ते नीति आयोग ने दिल्ली में 135 इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रस्ताव दिया था।
also read : बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत: संजय निरुपम
फ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की जा सकती है
इस प्रस्ताव का ड्राफ्ट आईटी सलूशन कंपनी AC2SG ने नीति आयोग के सहयोग से तैयार किया है। इसे नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने जारी किया है। इस प्रस्ताव के जरिए गुड़गांव-आइजीआइ-नोएडा कॉरिडोर पर ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की जा सकती है।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)