इंवेस्टर्स समिट : लखनवी अंदाज में होगी राज्य अतिथियों की मेहमान नवाजी

0

उत्तर प्रदेश में होने वाले इंवेस्टर्स समिट को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए योगी सरकार कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है। योगी सरकार समिट को सफल बनाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर शहर की स्वच्छ तस्वीर पेश करने और आने वाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए जबरदस्त इंतजाम में जुटी हुई है। 21-22 फरवरी को हो रहे इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश की नामचीन हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। ऐसे में योगी सरकार उनके लिए एक तरह से रेड कार्पेट बिछा रही है।

सवा दो सौ लोगों को राज्य आतिथि का दर्जा देगी सरकार

इंवेस्टर्स समिट में आने वाले करीब 5 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों में से करीब सवा दो सौ लोगों को प्रदेश सरकार राज्य आतिथि का दर्जा देकर उनका आदर सत्कार करेगी। इन राज्य आतिथियों में 17 केंद्रीय मंत्री, 27राज्यों के सीएम, 35 विदेशी राजनयिक, 50 उद्योगपति और राज्यों के मंत्री समेत अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष पहचान पाने वाली करीब 100 हस्तियां शामिल होंगी।

Also Read : मोदी की मौजूदगी में होगा ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ का आगाज

आपात चिकित्सा के लिए अस्पतालों को किया गया अलर्ट

राज्य अतिथियों को अमौसी एयरपोर्ट से रिसीव करने से लेकर आयोजन स्थल तक ले जाने के लिए बेहतर इतंजाम किए जाएंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इसके लिए जिला प्रशासन लाइजनिंग अफसर मुहैया कराएगा। इन लाइजनिंगअफसर की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपे जाने की तैयारी है। सरकार ने मेडिकल की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के मुख्य सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन द्वारा अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 से 25 फरवरी तक आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधा के लिए 5-10 बेड रिजर्व में रखे जाएं। इसके साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर सहित चिन्हित जगहों पर 60 एंबुलेंस वेंटिलेटरयुक्त तैनात रहेंगी।

पर्यटन स्थल घुमाने वाले गाइड के लिए विशेष ड्रेस कोड तय होगा

इंवेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को देश औऱ शहर से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों को घुमाने के लिए हेरिटेज जोन से जुड़े स्थलों पर तैनात गाइड के लिए एक विशेष ड्रेस कोड तय होगा। ये ड्रेस कोड लखनवी परिधान पर केंद्रित होगा। मेहमानों की मेहमान नवाजी जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More