STF के हत्थे चढ़ा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर, यहां से हुई गिरफ्तारी

गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के फुल्ली सोनहरिया गांव का निवासी है रामानंद यादव

0

नागालैंड पुलिस और यूपी STF की Varanasi इकाई की टीम ने शनिवार को मादक पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय तस्करों के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया तस्कर रामानंद यादव गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के फुल्ली सोनहरिया गांव का निवासी है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर कैंट थाना क्षेत्र के कैंटोन्मोंट एरिया स्थित एक निजी स्कूल के पास से उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से 500 रूपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है.

Also Read : मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति ने तनाव के बीच कही ये बात

एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के गैंग का सदस्य रामानन्द यादव काफी समय से नागालैंड के दीमापुर जीआरपी में दर्ज धारा 22(सी) NDPS एक्ट व 34 आईपीसी के मुकदमे में वांछित चल रहा था. इस दौरान दीमापुर जीआरपी को पता चला कि रामानंद वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में लुकछिप कर रह रहा है. इसके बाद नागालैंड पुलिस के अधिकारी ने यूपी एसटीएफ के अधिकारियों से मदद मांगी. एसटीएफ के अधिकारियों ने रामानंद को पकड़ने के लिए वाराणसी ईकाई को निर्देशित किया. इसके बाद नागालैंड पुलिस वाराणसी चली आई. शनिवार को एसटीएफ को सर्विलांस और मुखबिर से सूचना मिली कि रामानंद कैंटोंमेंट एरिया के एक निजी स्कूल के पास मौजूद है. नागालैंड पुलिस और एसटीएम की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया.

वर्ष 2024 में पांच किलो डोडा के साथ पकड़ा गया था

पूछताछ में रामानंद यादव ने एसटीएफ को बताया कि वह नागालैण्ड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इसी दौरान उसका सम्पर्क स्थानीय मादक पदार्थ के तस्करों के साथ नेपाल के भी तस्करों से हो गया. इसके बाद वह नेपाल व देश के अन्य स्थानों से मादक पदार्थ लाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ नागालैण्ड में बेचता था. इसी दौरान वर्ष 2014 में 5 किलो डोडा (मादक पदार्थ का प्रकार) के साथ थाना बारा चट्टी जनपद गया (बिहार) में अपने चार साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था. जमानत पर छूटने के बाद पुनः अपने गैंग के साथ सक्रिय हो गया.

साथियों के साथ 2024 में हो गया था फरार

वर्ष 2024 में इसके गैंग के दो सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ नागालैण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नेपाल और नागालैण्ड की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था. इस दौरान रामानन्द यादव और उसके साथी फरार हो गये थे. इस सम्बंध में GRP दीमापुर (नागालैण्ड) में उसके ओर उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से उसकी तलाश चल रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे कैंट थाने के हवाले कर दिया गया. अब नागालैंड पुलिस उसे अपने साथ ले जाने के लिए न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More