वाराणसी।राजातालाब के गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम तेजी से जारी है. स्टेडियम के इंटीरियर और आधारभूत संरचनाओं पर काम शुरू हो चुका है. यहां के लैंडस्केप की डिजाइन काशी की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से एजेंसी नामित करने के लिए इसी माह में आवेदन मांगे गए थे.
नामित एजेंसी तय करेगी कि ग्रीन एरिया कहां होगा, पेड़ किस प्रकार के और उनकी दूरी क्या होगी, सजावटी झाड़ियां किस तरह की होगी. वहीं डिजाइन मान्य होगी जो सरकारी निकायों और प्राधिकरण के मानकों के अनुसार होगा.
इंटीरियर और साज सज्जा
स्टेडियम का इंटीरियर काशी की संस्कृति और आधुनिकता का समन्वय होगा. इसके सुझाव के लिए भी एजेंसियों से राय ली जाएगी. जिन एजेंसियों की तरफ से आवेदन आए थे उन्हें इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में इस पर विस्तृत जानकारी दी गई थी.
आधुनिक रसोई की योजना
खानपान सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के चयन के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं. स्टेडियम में मैच के दौरान 1500 लोगों के लिए भोजन – नाश्ते की व्यवस्था होगी और आम दिनों में 200 लोगों के लिए रसोई संचालित होगी. इसके लिए एक आधुनिक रसोई का निर्माण किया जा रहा है.
यूपीसीए के डायरेक्टर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने बताया कि 40 फीसदी तक काम हो चुका है. दर्शक दीर्घा की सीढ़ियों का बेस तैयार कर उसके निर्माण का काम प्रगति पर है. बताया कि 2026 तक यहां मैच का आयोजन होना है, इसके अनुसार ही काम की प्रगति है.