मिठाई की ‘माया’ में फंस गए इंस्पेक्टर साहब, लोग उठा रहे हैं सवाल

इंस्पेक्टर

वाराणसी। चौक इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी नई मुसीबत में फंस गए है। इंस्पेक्टर साहब मिठाई की ऐसी माया में फंसे की अब जवाब देते नहीं बन रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर आशुतोष तिवारी से जुड़े दो फ़ोटो वायरल हो रहे हैं। इन दोनों ही फ़ोटो में इंस्पेक्टर साहब के सामने मिठाई के कुछ पैकेट रखे हुए हैं। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब लॉकडाउन में मिठाई की बिक्री पर प्रतिबंध है तो फिर मिठाई आई कहाँ से।

शादी की सालगिरह पर दिया गया गिफ्ट

आशुतोष तिवारी को जो मिठाई भेंट की गई है उसपर राजबन्धु मिष्ठान भंडार लिखा हुआ है। चर्चा इस बात को लेकर है कि इंस्पेक्टर साहब की शादी की सालगिरह के मौके पर कुछ लोगों ने उन्हें मिठाई के पैकेट के साथ गुलदस्ते भेंट किये है। वायरल हो रहे फ़ोटो में ये साफ देखा जा रहा कि इंस्पेक्टर मिठाई के पैकेट को खोलकर देख भी रहे हैं।

इंस्पेक्टर

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, रिएक्शन देने वालों की बाढ़ लग गई। कुछ लोगों ने लिखा कि ‘जब सैय्या हुए कोतवाल तो डर काहें का’। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि लॉकडाउन के दौरान आखिर कैसे मिठाईयां बिक रही हैं।

इंस्पेक्टर

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी की इस कारस्तानी पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। सीओ दशाश्वमेध प्रीति त्रिपाठी के अनुसार फिलहाल उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है। अगर ऐसा है तो फ़ोटो की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मिठाई की बिक्री पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों किसानों के खाते में मोदी सरकार ने भेजे पैसे, आपको मिले या नहीं?

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)