दुकान से लौट रहे मासूम की सीवर में गिरने से मौत, हंगामा
बनारस के जंसा थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना, परिवार में कोहराम
जंसा थाना के भतसार गांव में दुकान से लौट रहा मासूम सीवर लाइन में गिर गया. सोमवार की रात हुई इस दर्दनाक घटना की जानकारी होने के बाद परिवार के लोग व ग्रामीण उसे लेकर मलदहिया स्थिति निजी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वहीं संबंधित के खिलाफ मुकदमा कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना के बाद एसडीएम राजातालाब व एसीपी कपसेठी, बड़ागांव, मिर्झामुराद, राजातालाब थाने की फोर्स बुला ली गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. बच्चेा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है.
ढाई घंटे बाद लोगों को घटना का चला पता
भतसार गांव के जितेंद्र कुमार राजभर का पुत्र प्रिंस कुमार (09) राम करीब साढे आठ बजे घर से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेने गया था। वहां से लौटते समय निर्माणाधीन सीवर लाइन में गिर गया और पुलिया से दब गया। उधर बालक जब घर नहीं लौटा उसके परिवार के लोगों को चिंता हुई. दुकान पर जाकर परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह कभी का सामान लेकर गया. परिजन आसपास उसकी तलाश शुरू की तो ढाई घंटे बाद सीवर पडा देख उसे अस्प ताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार सीवर लाइन का काम ग्राम पंचायत करा रही थी. जेसीबी से गड्ढा खोदवाया गया था। दीपावली के कारण काम बंद था.
also read : रफ्तार का कहर ! ट्रक से टकराई कार, छ: दोस्तों की मौके पर हुई मौत…
गड्ढा खोद कर दिया था छोड
परिजनों ने आरोप लगाया कि गड्ढा खोदकर छोड़े जाने की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई. बालक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह लहिया स्थित स्कूल में कक्षा एक का छात्र था. पिता चालक हैं और मुंबई में रहकर गाड़ी चलाने का काम करते हैं. घटना के बाद मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.