न सेना, न नागरिक ‘आतंकी’ थे निशाना : सरकार
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों से आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी की।
इस हमले के बाद दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक हलचल तेज है। विदश सचिव वी के गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके जानकारी दी।
Also Read : ‘अगर पहले ही #BJP ऐसा कदम उठा लेती तो न ही #URI होता और न ही जवान शहीद होते’
विदेश सचिव ने कहा कि कल रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी और जिहादी मारे गए हैं। पाकिस्तान में हुई वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं विदेश सचिव विजय गोखले।
इंटेलिजेंस इनपुट पर हुई कार्रवाई
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। स्थानीय सूत्रों से मिले इंटेलिजेंस इनपुट पर हुई कार्रवाई। पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव ने कहा कि 20 साल से जैश पाकिस्तान में रह कर भारत के खिलाफ साजिशे रच रहा है।
विदेश सचिव ने कहा कि तड़के खुफिया सूचना के आधार पर किया भारत ने पीओके पर जैश के ठीकानों पर हमला किया। बालाकोट में सेना ने जैश के ठिकाने तहस नहस किए है। साथ ही जैश के कमांडर और कई आतंकी ढेर किए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)