लोस चुनाव से पूर्व महंगाई का झटका, जानें कैसे…
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव ( loksabha chunav ) से पहले आज एक बार फिर लोगों को मंहगाई का झटका लगा है. हर महीने की पहली तारिख को होने वाले तेल कंपनियों के दामों में बदलाव के चलते आज एलपीजी सिलेंडर ( lpg cylinder ) की कीमतों में इजाफा किया गया है. इसी क्रम में आज गैस कीमतों में भारी इजाफा हुआ है.
IOCL ने जारी की नई रेट सूची-
आपको बता दें कि गैस कीमतों में बदलाव के बाद IOCL हर महीने की एक तारीख को नई सूची जारी करती है, जो 1 मार्च यानि आज से लागू हो गए हैं. दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रूपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में कीमत 1749 रूपये होगी. वहीं, कोलकाता में दाम 1911 रूपये हो गया है. राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
घरेलू गैस में नहीं हुआ बदलाव
गौरतलब है कि घरेलू गैस के दामों में पिछले साल अगस्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है.बदले में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रूपये की कटौती की गई थी. एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी उस वक्त हुई है जब गुरुवार को सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया.
जेट फ्यूल की कीमत बढ़ी
कमर्शियल LPG सिलेंडर के साथ तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया है. इसके तहत कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है. कीमतों में लगातार चार कटौती के बाद इजाफा किया है. जेट फ्यूल की बढ़ी हुई नई दरें भी आज से लागू होंगी.
शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
हवाई यात्रा होगी मंहगी-
बता दें कि जेट फ्यूल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद हवाई यात्रा करने वालों को अब जेब और ढीली करनी पड़ेगी. तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल में 624.37 रुपए/किलो की बढ़ोतरी की है. हवाई यात्रा अब सामान्य व्यक्ति के लिए अब एक सपना जैसा बन जायेगा.
इसी साल मिली थी कीमतों में राहत
देश में जहां गैस की कीमतें लगातार दो महीने से बढ़ रही है वहीं, 1 जनवरी को गैस कीमतों में राहत मिली थी.तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए गैस सिलिंडर में 1.50 रूपये से 4.50 रूपये तक की कटौती की थी.