अब रतन टाटा आरएसएस प्रमुख के साथ करेंगे मंच साझा

0

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब उद्योगपति रतन टाटा आरएसएस एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। आरएसएस ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा अगले महीने मुंबई में होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।

एनजीओ का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पिछले महीने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति का हिस्सा लेना चर्चा का विषय बन गया था।

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया,’टाटा और भागवत नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा 24 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे’।इस एनजीओ का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया।

Also Read :  गांव पहुंचा बजरंगी का शव, मचा कोहराम

इस समिति का परिसर मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास है और यह अस्पताल के कैंसर मरीजों की मदद करती है। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि टाटा इस परिसर का दौरा कर चुके हैं और वह एनजीओ के कार्य से अवगत हैं।

प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था

टाटा ट्रस्ट के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह उनका निजी मामला होगा। इससे पहले रतन टाटा अपने 79वें जन्मदिन पर 29 दिसंबर 2016 को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक मुख्यालय गए थे। उनके प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था।

समिति के सचिवों में एक ने कहा, ‘24 अगस्त को हमारे संस्थापक पालकर के शताब्दी वर्ष और हमारे संगठन के गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर पधारने के लिए हमने टाटा से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही अस्वीकार किया।

160 वर्ष से ज्यादा पुराना टाटा ट्रस्ट नाना पालकर स्मृति समिति का समर्थक

इसलिए हम आशावान हैं.’एनजीओ अधिकारी ने बताया कि मध्य मुंबई के माटुंगा में यशवंत नाट्यमंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। एनजीओ ने बताया कि 160 वर्ष से ज्यादा पुराना टाटा ट्रस्ट नाना पालकर स्मृति समिति का समर्थक रहा है और शुरूआत में डायलिसिस उपकरण और अन्य उपकरण खरीदने में उसे मदद दी थी।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More