जो अहंकारी बन गए भगवान राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया – RSS नेता इंद्रेश कुमार
बीजेपी को लेकर आरएसएस नेता ने दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के 4 जून को घोषित हुए नतीजें में बीजेपी की जहां अयोध्या में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है, वही बीजेपी इस साल के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने में असफल भी रही है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ”जो लोग अहंकारी हो गए थे, उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोक दिया.” यह बयान इंद्रेश कुमार ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है. इसके साथ ही उन्होने बीजेपी पर अहंकार और विपक्ष गठबंधन पर राम विरोधी होने का भी आरोप लगाया है.
भाजपा पर आरएसएस का करारा वार
जयपुर के पास कनोटा में आयोजित “रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह” के दौरान आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंद्रेश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि, ”चुनाव के नतीजे उनके रवैये को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने भक्ति की, लेकिन अहंकारी हो गई, उसे 241 पर रोक दिया गया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया गया. उनका इशारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की ओर था, जिसे लोकसभा में 240 सीटें मिली हैं. इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिन लोगों को राम पर कोई भरोसा नहीं था, उन्हें भी 234 पर रोक दिया गया.”
Also Read: संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू – सूत्र
भगवान राम हमेशा न्यायी थे और रहेंगे – इंद्रेश कुमार
इसके आगे उन्होने कहा है कि, रामराज्य के लोकतंत्र में लोगों ने राम की भक्ति की लेकिन धीरे-धीरे अहंकारी हो गए और सबसे बड़ी पार्टी बन गए. लेकिन भगवान ने उनके अहंकार से वोट और सत्ता को रोक दिया. उनका कहना था कि, राम का विरोध करने वालों में से किसी को भी शक्ति नहीं दी गई. यहां तक कि सभी को एकत्र करके नंबर दो बनाया गया, भगवान का न्याय सही और सुखद रहा है.
उन्होने कहा है कि, ” जो लोग राम की पूजा करते हैं, उन्हें विनम्र होना चाहिए और जो लोग राम का विरोध करते हैं, भगवान स्वयं उनसे निपटते हैं. भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते. राम किसी को दुखी नहीं करते. राम सभी को न्याय देते हैं. वे देते हैं और देते रहेंगे. भगवान राम हमेशा न्यायी थे और रहेंगे.”