अधूरे ज्ञान ने ली मां-बेटी की जान, तीन लोग अस्पताल में भर्ती
कीटनाशकों के दुष्प्रभाव जाने बिना उसके उपयोग से परिवार के दो लोगों की जान चली गई
कहते हैं ना कि A little knowledge is a dangerous thing यानि अधूरा ज्ञान जानलेवा है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के इंदौर में।
यहां दीमक से बचाव के लिए निजी स्तर पर किए गए पेस्ट कंट्रोल ने दो जिंदगियां लील लीं। यहां परिवार की लापरवाही से यह घटना हुई। mother daughter killed
कीटनाशकों के दुष्प्रभाव जाने बिना उसके उपयोग से परिवार के दो लोगों की जान चली गई। पेस्ट कंट्रोल के लिए लगाई जाने वाली सामग्री को और प्रभावी बनाने के लिए परिवार ने उसमें सल्फास पाउडर भी मिला दिया था।
mother daughter killed : तीन लोग भर्ती-
एक कमरे में पेस्ट कंट्रोल के बाद मां और ढाई वर्ष की बेटी सामने वाले कमरे में सो गए। कमरे में लगे एसी का कंप्रेशर बाहर गलियारे में लगा था। कीटनाशकों की जहरीली गैस कंप्रेशर से होते हुए एयर कंडीशनर (एसी) के माध्यम से कमरे में पहुंच गई।
हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से बीमार तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: 12 साल की दलित बच्ची को अगवा कर गैंगरेप
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा : नाली विवाद में फायरिंग, महिला समेत 2 की मौत