लॉकडाउन उल्लंघन : पुलिस ने एक को दूसरे से पिटवाया, पूछा- अब कैसा लग रहा है…
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी रिपोर्ट के हवाले से बुधवार सुबह तक यहां पर 1552 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जिनमें से 148 को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है जबकि 76 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से हॉटस्पॉट बने इंदौर में लगातार मरीजाें की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सजा दी। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इंदौर के पंढरीनाथ थाने का बताया जा रहा है।
वीडियो में पुलिस बेवजह घूमने वालों को सराफा टीआई सबक सिखा रही हैं। सराफा टीआई अमृता सोलंकी वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं, ‘सुनो… तुम किसी से भी मेरी शिकायत कर देना। मार…।’
बेवजह बाहर घूमने वालों को सिखाया सबक-
इसके बाद एक युवक दूसरे को जोरदार डंडा चिपका देता है। इस पर टीआई कहती हैं, ‘अब समझ आया लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कैसा लगता है। जब पुलिसवाला मरता है तो कैसा लगता है हमको… जब डॉक्टर मरता है तो… और तुमको तफरी करनी है। मार…।’
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ : सब्जी मंडी बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव, कई घायल
इसके बाद फिर से युवक डंडा बरसाना शुरू कर देता है। मार खाने वाला भागता है तो वे कहती हैं, ‘वहीं खड़े रहो, अब बाहर निकल के बता देना। युवक को कहती हैं तूने इसे धीरे मारा… इससे चार गुना तेज तुझे मारूंगी।’ इसके बाद दूसरे युवक को डंडा देते हुए कहती हैं, यदि तूने धीरे मारा तो चार की आठ मारूंगी तुझे।
इसके बाद दूसरे ने पिटाई शुरू की। टीआई कहती हैं हम क्यों पेशेंट बने तुम्हारे कारण… पिटाई के बाद युवक नीचे बैठ जाता है इस पर वे उससे पूछती हैं कैसा लगा, अच्छा लगा रहा है। अब निकलोगे बाहर, पूरे मोहल्ले को शिकायत है तुमसे, रोज आकर समझाती हूं तुमको… तुमको समझाकर थक गई मैं… इसके बाद फिर से एक युवक को डंडा उठाने का कहती हैं।
यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए ‘चाचा नेहरू’ बनें बनारस पुलिस के दरोगा जी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]