यशस्‍वी के शतक से भारत की स्थिति मजबूत

0

राजकोट: भारत ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 196 बना लिए है. इंडिया को पहली पारी में मिली बढ़त के बाद इंग्लैंड पर कुल 322 रनों की बढ़त हो गयी है.उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए शतक जड़ा. शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद रहे. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

दूसरी पारी में बनाए 196 रन

दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बना लिए हैं. शुभमन और कुलदीप अभी क्रीज में ठीके हुए है जबकि जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं.

जायसवाल ने लगाया शतक-

जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया.पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी यशस्वी ने ली और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टी-20 स्टाइल में शतक लगाया.

रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. BCCI ने शुक्रवार को अश्विन के जाने की पुष्टि की. बीसीसीआई ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं.

गिल ने जड़ा अर्धशतक-

यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. शुभमन ने 98 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

दोनों टीमों की Playing 11:

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More