विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने जवाबी कार्यवाही की है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक्शन का कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराया। इस कार्रवाई में हमारा एक विमान मिग 21 क्रैश हो गया और एक पायलट लापता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि
इस कार्रवाई में भारत का एक मिग विमान ध्वस्त हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है, हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रवीश कुमार के साथ एयर वाइस मार्शल आर. जी. के कपूर भी मौजूद रहे।
Also Read : पाक की गीदड़ भभकी..हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं हम : पाक सरकार
पाक ने किया था दावा
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि उसके एफ-16 विमान ने भारत के दो विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान के मेजर जनरल गफूर ने दावा किया है कि हमने भारतीय सीमा पर घुसकर भारत के दो विमानों को मार गिराया है और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)