India’s Got Latent: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने अश्लील और आपत्तिजनक विवादों के कारण चर्चाओं में छाए हुए हैं. इन्हीं विवादों के कारण उन्हें कई नामचीन सेलेब्स और राजनेताओं के ताने तक सुनने पड़े. इतना ही नहीं ये विवाद उनके लिए इतना खतरनाक हुआ कि रणवीर और समय रैना के खिलाफ पुलिस ने शिकायत तक दर्ज कर ली. इसके बाद अब एक नया नाम सामने आया है जिसने रणवीर के इस रवैये को देख उन्हें जलील करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी है, वो नाम है जावेद अख्तर और मुकेश खन्ना. इन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाई है. इन विवादों के चलते रणवीर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
शक्तिमान ने रणवीर की लगाई क्लास
बता दें, टीवी सीरीयल के शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर की क्लास लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि, “ये क्या अश्लीलता है. कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता इन्हें. ” “यह दुखद बात है कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे एक सफल यूट्यूबर ने (इंडिया गॉट लैटेंट) में एक भद्दा औऱ भयानक बयान दिया. ये माता-पिता और सेक्स से जुड़ा होने के नाते हमारे देश के युवाओं बिगाड़ने का काम करता है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट जज के रूप में शामिल हुए थे. इस दौरान शो में जज के रूप में बैठे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछ डाला. हद तो तब हो गई जब रणवीर ने अपने सवाल में ये पूछा कि, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे ? जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. जिस-जिस ने भी इस वायरल वीडियो को देखा हर कोई आगबबूला हो उठा. इसके बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर के खिलाफ फौरन संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.