मैक्सवेल की तूफानी पारी से टूटा भारत का सपना
सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल गुवाहाटी में खेला गया. जहाँ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए. वहीं, भारत इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से जीत के ज्यादा करीब नज़र आ रहा था. लेकिन मैक्सवेल की तूफानी पारी के आगे भारत का यह सपना टूट गया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम दो ओवर में 43 रन बनाना आसान नहीं था. भारत के पास सीरीज जीतने का एक सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19 में ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर अक्षर पटेल को सौंप दी. इसी ओवर में ईशान किशन की बचकामा हरकत के चलते भारतीय टीम जीता- जिताया मैच हार गई.
दरअसल, अक्षर पटेल की 19वीं और की पहली तीन गेंद पर वेड ने शुरुआती तीन गेंद में दो चौके के साथ 10 रन बना लिए थे. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंद में 33 रन चाहिए थे एक्शन ने चौथी गेंद आफ स्टम के बाहर फेंकी जिसे वेट करने वे चूक गए और अपना संतुलन खो बैठे. विकेट कीपिंग कर रहे ईशान किशन ने गिल्लियां बिखेर दी और स्टंपिंग की जोरदार अपील की जिसके बाद रिप्ले में पता चला कि किशन ने स्टंप के ठीक सामने गेंद कलेक्ट की थी जिसके बाद टेलीविजन अंपायर ने इसे सीधे नो बॉल करार दे दी. वेट को अगली गेंद पर फ्री हिट मिल गई. इस फ्री हिट पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने सिक्स मारकर जीत के लिए इस लक्ष्य और आसान कर दिया. वहीं विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल की 47 गेंद में शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया.
गायकवाड ने लगाया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक
आपको बता दें कि भारतीय टीम एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और तीन विकेट के नुक्सान पर 222 रन बनाएं. इस पारी के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने 52 गेंद पर तूफानी 123 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले मुकाबले की अपेक्षा इस बार 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. जायसवाल (छह रन) और ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे तब कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की.
सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने अभी तक तीनों ही मुकाबले में टॉस करने का रिकॉर्ड बनाया है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेल गया था जिसे भारतीय टीम ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच तिरुवंतपुरम में हुआ जिसे 44 रनों से जीत कर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी मगर तीसरा मैच हारने के बाद सीरीज में उसकी 2-1 की बढ़त है.
ALSO READ : रिलीज से पहले ”Animal” पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची….
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
अगर टी -20 में प्रसिद्ध कृष्ण की बात करें तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले या शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के स्पिनर यजुर्वेन्द्र चहल के नाम दर्ज था.