मोहम्मद कैफ ने इस महिला खिलाड़ी को किया सलाम…पढ़े क्या है मामला
भारत की शतरंज खिलाड़ी सौम्या स्वामीनाथन सुर्खियों में छाई हुई हैं। हिजाब की वजह से सौम्या ने ईरान जाकर चेस चैंपियनशिप में भाग लेने से इनकार कर दिया है। सौम्या के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी उन्हें सलाम किया है। ईरान में अनिवार्य रूप से सिर पर स्कार्फ (हिजाब) पहनने की अनिवार्यता की वजह से भारतीय खिलाड़ी सौम्या स्वामीनाथन ने शतरंज चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
वे सिर पर स्कार्फ पहन कर ही खेल सकती हैं
उनके इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है। हिजाब की अनिवार्यता की वजह से सौम्या ने इस चैंपियनशिप में नहीं जाने का फैसला लिया है। ईरान में होने वाली इस चैंपियनशिप में सभी महिलाओं के लिए यह नियम है कि वे सिर पर स्कार्फ पहन कर ही खेल सकती हैं। सौम्या ने इस नियम को उनके निजी अधिकारों का उल्लंघन बताया और इस इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया। सौम्या ने इसके विरोध में एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा है।
सौम्या ने कहा कि विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही गौरव की बात है। मुझे अफसोस है कि मैं ईरान नहीं जा रही हैं, लेकिन कुछ चीजों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। एक खिलाड़ी खेल को अपनी जिंदगी में सबसे पहले रखता है और इसके लिए कई तरह के समझौते करता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके साथ समझौता नहीं किया जा सकता। ईरान में होने वाले इस टूर्नामेंट में महिलाओं से सिर पर स्कार्फ पहने के लिए कहा जा रहा है।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
मैं नहीं चाहती कि कोई हमें स्कार्फ या बुर्का पहनने के लिए बाध्य करे। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सौम्या की इस फैसले की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम किया है। कैफ ने सौम्या के लिए एक ट्वीट किया है। कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ईरान में होने वाले ईवेंट से अपना नाम वापस लेने के लिए तुम्हे सलाम है सौम्या स्वामीनाथन। खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का धार्मिक ड्रेस कोड लागू नहीं किया जा सकता है।
यह बेसिक मानवीय अधिकारों के खिलाफ है
मेजबान देश को भी इंटरनेशनल ईवेंट्स में ऐसा करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। यह बेसिक मानवीय अधिकारों के खिलाफ है। बता दें कि भारत की शतरंज स्टार सौम्या स्वामीनाथन को ईरान के हमदान में होने वाले एशियन नेशनल कप चैस चैंपियनशिप में भाग लेना था। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होने वाली है।
zeenews
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)