भारत की अकासा एयरलाइंस अब होगी इंटरनेशनल एयरलाइन, DGCA ने दिखाई हरी झंडी
भारतीय स्टॉक मार्केट के “बुल” रहे राकेश झुनझुनवाला ने जब कोविड के दौरान मार्केट में बताया कि वो एक नई एयरलाइन कंपनी चालू करने जा रहे हैं, उसके पीछे की वजह बहुत कम ही लोग समझ पाये थे। सबका कहना था कि “बुल” की बुद्धि ख़राब हो गई है, मार्केट में जब पैसा नहीं है तब बंद करने के लिए कोई एयरलाइन कंपनी चालू कर रहा है। पर लोगों को ये नहीं मालूम था कि “बुल” की ये योजना उनके कितने पैसे बचा सकती है।
2020 में कोविद के दौरान “अकासा एयर” का खाका रखा गया और कोविद का ही हवाला देकर सस्ते दरों पर विमान ख़रीदे गये और उनका मेंटेनेंस पैकेज लिया गया। अब जहां एक तरफ़ खबर फैल रही है कि “अकासा एयर” बंद हो रही है, वहीं कंपनी के सीईओ विनय दूबे ने बताया की “अकासा” बंद नहीं हो राहिये है बल्कि डीजीसीए ने कंपनी को इंटरनेशनल फ्लाइट चलाने की अनुमति दे दी है।
जी हां, कम लागत वाली विमान सेवा कंपनी अकासा एयर को इंटरनेशनल उड़ानो के लिए अब DGCA की अनुमति प्रदान की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर माह से एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने उड़ने को तैयार है, बताया जा रहा है कि, विमान के शुरूआती गंतव्य क्षेत्र खाड़ी के देश होंगे। हालांकि, एयरलाइन कंपनी सरकार से यातायात अधिकारों के आवंटन और उसके बाद संबंधित देशों से मंजूरी मिलने का अभी भी संबंधित देशों से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। इन यातायातों का अधिकार आमतौर पर सरकारों द्वारा अपने अपने देशों की एयरलाइनों को द्विपक्षीय आधार पर पारस्परिक रूप से प्रदान किए जाते हैं, वही दुबई और दोहा जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए मौजूदा यातायात अधिकारों का पहले से ही पूरी तरह से उपयोग किया जा रहा है।
कब शुरू होगी इंटरनेशनल उडाने
अकासा एयरलाइंस का एक साल वक्त पूरा होने के मौके पर कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि पिछले एक महीने में हुई कंपनी की ग्रोथ से हम खुश हैं. हमें इस महीने की शुरुआत में अपनी फ्लाइट में एक और विमान 737-8-200 को जोड़ लिया है. इसके बाद से हम अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाओं को देने के लिए योग्य हो गए हैं. कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि वह दिसंबर 2023 तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है. अकासा एयर ने पहले ही CFM LEAP-1B से चलने वाले 76 बोइंग 737 MAX विमान-23B 737-8s और 53 हाई कैपेसिटी वाले B 737-8-200 फ्लाइट का ऑर्डर पहले ही दे दिया है.
दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी अकासा जल्द ही इंटरनेशनल उड़ाने भरने वाली है। इसके साथ ही अकासा एयरलाइंस के एक साल पूरा होने के मौके पर कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने बताया है कि, ‘पिछले एक महीने में हुई कंपनी की ग्रोथ से हम खुश हैं. हमें इस महीने की शुरुआत में अपनी फ्लाइट में एक और विमान 737-8-200 को जोड़ लिया है। इसके बाद से हम अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाओं को देने के लिए योग्य हो गए हैं। कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि वह दिसंबर 2023 तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है। अकासा एयर ने पहले ही CFM LEAP-1B से चलने वाले 76 बोइंग 737 MAX विमान-23B 737-8s और 53 हाई कैपेसिटी वाले B 737-8-200 फ्लाइट का ऑर्डर पहले ही दे दिया है’
DGCA ने दी ये जानकारी
इसको लेकर DGCAने बताया है कि, अकासा एयर (Akasa Air) अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित हवाई परिवहन सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। हालांकि यह भी सूचित किया जाता है कि इस मंत्रालय द्वारा अकासा एयर (मैसर्स एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड) को यातायात अधिकार आवंटित किए जाएंगे। पत्र में कहा गया है, अकासा एयर (मैसर्स एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड) को निर्धारित अंतरराष्ट्रीय परिचालन संचालित करने की अनुमति देने से पहले DGCA द्वारा सीएआर धारा -3, भाग- II के अनुसार देश विशिष्ट तैयारियों की जांच की जाएगी।
also read : संघ लोक सेवा आयोग ने आयोग ने जारी की भर्ती, जानें कब तक कर सकते है आवेदन..
सपने के एक कदम और करीब पहुंच सकेंगे – अकासा के प्रवक्ता
वही अकासा के प्रवक्ता ने बताया कि, “सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने Akasa Air के परिचालन की ताकत को पहचाना है और हमें एक अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित ऑपरेटर के रूप में नामित किया गया है. यह हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने की अनुमति देगा, जिससे हम इस साल के अंत में पहले अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के अपने सपने के एक कदम और करीब पहुंच सकेंगे. हम अब यातायात अधिकारों के लिए अपने अनुरोध पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और जल्द ही उस अंतरराष्ट्रीय गंतव्य की घोषणा करने में सक्षम होंगे जहां हम उड़ान भरेंगे.”
इसके आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि “हम भारत से दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में 737 मैक्स की सीमा के भीतर गंतव्यों को लक्षित कर रहे हैं. हम बढ़ती यात्रा मांग पूरी करने के लिए इस साल के अंत तक 100 से ज्यादा विमान ऑर्डर की घोषणा करने की राह पर हैं. हमने विस्तृत योजना और एक अनुभवी टीम के माध्यम से हमेशा विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता दी है, जिससे हम नागरिक उड्डयन इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक बन गए हैं.”