भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को टेस्ट में दी 10 विकेट से मात
IND W vs SA W Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई एक मात्र मैच की टेस्ट सीरीज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया है. भारतीय महिला टीम ने यह जीत शैफाली वर्मा के दोहरे शतक ओर स्नेह राणा के 10 विकेट की बदौलत अपने नाम कर लिया.
टेस्ट में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी स्नेह राणा…
बता दें कि स्नेह राणा ने टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. राणा 10 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है. एक मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करते हुआ भारत ने 1- 0 से सीरीज जीत ली है. वहीं, मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेह राणा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. स्नेह राणा भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के किसी एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला स्पिनर खिलाड़ी बन गई है. वहीं टेस्ट मैच के इतिहास में दूसरी 10 विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं.
भारत ने 603 रनों पर घोषित कर दी पारी
गौरतलब है कि भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 6 विकेट पर 603 रनों पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 266 रन बनाकर आलआउट हो गई और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 373 रन बनाए. इसके बाद भारत को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया.
मंधाना का शतक तो शैफाली का दोहरा शतक …
बता दें कि भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा ने 197 गेंदों में 205 रन की पारी खेली और स्मृति मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते है 149 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर भारत ने 603 रनों का विशाल स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने खड़ा किया.
संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RCB टीम के बने कोच…
वनडे सीरीज में किया था 3-0 से सफाया…
इतना ही नहीं इस दौरे में पहले तीन मैचों की खेली गई वनडे सीरीज में भी भारत ने बेहतरीन नजारा पेश करते हुए साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. वहां भी मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, जिसकी बदौलत हर मैच में एक अच्छा स्कोर बनाया और अफ्रीका को धूल चटाई.