ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास
भारतीय महिला टीम ने एक टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम ने एक टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया है और इससे पहले भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को हरा चुकी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है.
दोनों टीमों का प्रदर्शन-
गौरतलब है किअभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जहाँ भारत ने भारत की महिला टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते जबकि 6 मुकाबले ड्रा रहे. यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भारत में हराया है.1984 के बाद यह मुकाबला खेला गया है.
पूजा और स्नेह ने की कमाल की बॉलिंग
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. पूजा वस्त्राकर ने 5, स्नेह राणा ने 7, दीप्ति शर्मा ने 2, हरमनप्रीत कौर ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट अपने नाम किए. मैच में 7 विकेट लेने के लिए स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
इसीलिए 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस
17 साल से नहीं हारी टीम
2006 से भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2006 में हराया था. इसके बाद से भारतीय वूमेन्स टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीम ने पिछले 17 सालों में 7 टेस्ट मैच खेले और 5 में जीत अपने नाम की. 2 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए.