टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम बाहर हो गई है। सेमीफाइनल से पहले ही भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से सीरीज खेलने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। टी20 सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का पहले ही ऐलान कर दिया था, ऐसे में अब रोहित शर्मा को को कप्तान बनाया जा सकता है और राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हो सकता है।
वेंकटेश अय्यर:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वेंकटेश अय्यर धमाकेदार बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 10 मैचों में 128।47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर मौका देना चाहेगी।
ऋतुराज गायकवाड़:
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2020 में आईपीएल डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार प्रदर्शन से सनसनी मचा रखा है। ऋतुराज ने इस सीजन आईपीएल में 45.35 की शानदार औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गायकवाड़ को भारतीय टीम मैनेजमेंट जरुर मौका देना चाहेगी।
हर्षल पटेल:
हर्षल पटेल IPL 2021 सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। हर्षल आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हर्षल पटेल को शामिल किया जा सकता है और उनका देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हो सकता है।
अर्शदीप सिंह:
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जितने ही घातक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल के 2021 सीजन में जब भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फंसी हुई होती थी, तो मैच के अहम मौकों पर अर्शदीप सिंह ने निराश नहीं किया और हमेशा टीम की वापसी करवाई है।
यह भी पढ़ें: Mahadewa Assembly: यहां जिस पार्टी ने हासिल की जीत, सूबे में उसी की बनी सरकार
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)