हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका से आज होगा पहला टेस्ट मैच

0

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो रहा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा.

हार के मिथक को तोड़ने उतरेगी भारत

आपको बता दें की भारत अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. वहीं सबसे खास बात यह है कि जिस मैदान में भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जायेगा वहां भारत 31 सालों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ अपना दमदार रिकॉर्ड बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

सेंचुरियन की पिच का मिजाज

सेंचुरियन की पिच दक्षिण अफ्रीका की सबसे तेज पिचों में से एक है. बादलों के छाए रहने और बारिश के पूर्वानुमान के साथ यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए और ज्यादा मददगार साबित हो सकती है. इसे दक्षिण अफ्रीका का किला भी कहा जा सकता है. यहां प्रोटियाज टीम ने 28 में से 22 टेस्ट जीते हैं. हालांकि भारतीय टीम ने यहां अपने पिछले दौरे में 113 रन की जीत दर्ज की थी.

रोहित की होगी अग्निपरीक्षा

रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार हर हाल में अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के मिथक को तोडना चाहेगी. अगर भारत ऐसा करने में सफल होता है तो रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर इतिहास रच देगी. बता दें कि टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारत के खलाड़ी पिछले एक सप्ताह से जमकर अभ्यास कर रहे है. वैसे, इस बार दक्षिण अफ्रीका की तुलना में भारतीय टीम बेहद सशक्त भी नजर आ रही है. ऐसे में संभव है कि इस बार यहां टेस्ट में भी भारत बेस्ट निकल जाए. क्यूंकि हाल ही में भारत ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी है.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, जनजीवन अस्तव्यस्त

टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11……

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्धकृष्णा, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडन मारक्रम, टोनी डि जोर्जी, तेंबा बवुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन/डेविड बडिंघम, काइल वैरीन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More