स्टेशन पर गाकर रिएलिटी शो तक पहुंची रानू मंडल, रातोंरात बनी स्टार

Indian Street Singer Ranu mandal song viral, became star
Indian Street Singer Ranu mandal song viral, became star

एक ग़रीब महिला, जो रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपने लिए दो वक्त की रोटी कमाती थी, अचानक सोशल मीडिया पर छा गयी। उनका नाम ट्रेंड करने लगा और रिएलिटी शो के जरिये सिंगिंग स्टार बन गयी।

सोशल मीडिया ने बदल दी रानू मंडल की जिन्दगी

रानू मंडल ये वो महिला हैं , जिन्हें पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के रेलवे स्‍टेशन पर गाना गाते हुए देखा गया था। वे लता मंगेशकर के फेमस सॉन्ग ‘एक प्‍यार का नगमा है’ पर गाना गाते नजर आई थी। एक शख्स ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने गिनीज बुक में दर्ज कराया प्रयागराज के नाम ‘चौथा कीर्तिमान’

फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मोस्ट ट्रेंडिंग पर्सन बन गयी और फिर एक रिएलिटी शो में जाने का मौका मिल गया। इसके बाद रानू मंडल मंडल की जिन्दगी किसी स्टार से कम नहीं रही। अब उनका मेक ओवर हुआ है, जिसकी तस्वीरें भी ट्रेंड कर रहीं हैं।

रानू मंडल को मिल रहे सिंगिंग के कई ऑफ़र:

बता दें रानू के सॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें लगातार गाने के ऑफर मिल रहे हैं। उन्हें कोलकाता, मुंबई, केरल और बांग्लादेश बॉर्डर से सटे इलाकों में परफॉर्म करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें खुद का म्यूजिक एलबम रिकॉर्ड करने का ऑफर भी मिल चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)