90 साल की हुई लता मंगेशकर, जानें क्यों सुरों की मलिका ने नहीं की शादी?
स्वर कोकिला लता मंगेशकर केवल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं। लता मंगेश्कर उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। आज भारत की स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं।
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश में हुआ था। लता ने मात्र 13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया। उन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन गाने दिए। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कभी शादी नहीं की।
शादी न करने की वजह थे ये-
दरअसल पिता के देहांत के बाद लता ने घर और बहनों की जिम्मेदारी खुद उठा ली थी। उन्होंने बचपन से ही मेहनत करनी शुरू की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उन्हें कभी शादी के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिला।
लता की छोटी बहन मीना खडीकर ने बताया था, ‘दीदी हम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं कर सकती थीं। शादी करने पर वो हम लोगों से दूर हो जातीं। वो हमसे दूर नहीं होना चाहती थी इसलिए उन्होंने शादी नहीं की।
बॉलीवुड को दिए अनमोल सुर-
लता ने बॉलीवुड को ‘तेरे बिना जिंदगी से’, ‘तुझसे नाराज’, ‘लग जा गले’, ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘नैना ये बरसे’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘तेरे बिना जिया जाए न’, ‘कोरा कागज’, ‘तुम आ गए हो’, ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’, ‘ये गलियां ये चौबारा’, ‘देखा एक ख्वाब’, ‘इन्हीं लोगों ने’, ‘तेरी बिंदिया रे’, ‘एक प्यार का नगमा है’ जैसे गानों से संवारा है।
यह भी पढ़ें: ‘स्वर कोकिला’ को 90वें जन्मदिन पर ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब देगी मोदी सरकार
यह भी पढ़ें: भारत रत्न मिलने के बाद मिलती है ये सुविधायें, इन चीज़ों का नहीं लगता पैसा