भारतीय मूल के अमूल थापर बन सकते हैं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज!
भारतीय मूल के अमेरिकी कानून विशेषज्ञ अमूल थापर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ( judge) बन सकते हैं। उनका नाम उन 25 न्यायाधीशों की सूची में शामिल हैं, जिनमें से किसी एक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एंथनी कैनेडी की जगह नियुक्त करने के लिए नामित करेंगे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
31 जुलाई को कोर्ट में उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा
81 वर्षीय न्यायाधीश कैनेडी ने सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने की बुधवार को घोषणा की थी। उन्होंने अपने सहकर्मियों को बताया कि 31 जुलाई को कोर्ट में उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा।
Also Read : आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में जमीन पर उतरे सितारे
इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप से भेंट की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। कैनेडी के रिटायर होने के बाद ट्रंप इस पद पर नई नियुक्ति करेंगे।
न्यायाधीश कैनेडी की जगह लेने के लिए नामित करेंगे
उन्होंने कहा कि वह हैरिटेज फाउंडेशन और फेडेरलिस्ट सोसायटी द्वारा बनाई गई 25 न्यायाधीशों की सूची से किसी एक को न्यायाधीश कैनेडी की जगह लेने के लिए नामित करेंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि उन्होंने जिस सूची का जिक्र किया है उसमें केंटुकी के 49 वर्षीय अमूल थापर का नाम भी शामिल है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)