यूपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हा कि अगले 3 दिनों में बारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के इन जिलों को अलर्ट पर रहने को निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग(Meteorological Department) ने एक पत्र जारी करते हुए सूबे के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, खीरी, पीलीभीत, देवरिया, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, बस्ती रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ सहारनपुर और इन सब जिलों के आसपास के इलाकों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है ऐसे में इन जिलों के जिलाधिकारी बारिश से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था करें। जिससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। या फिर किसी तरह की जान माल की हानि न हो। ये संभानना जताई जा रही है।
Also Read : गरीब, किसान, युवा सब मोदी सरकार से परेशान : मायावती
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, खीरी, पीलीभीत, देवरिया, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, बस्ती रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ सहारनपुर और इन सब जिलों के आसपास के इलाकों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।