बैडमिंटन : कोरिया ओपन से बाहर हुए प्रणॉय

भारतीय पुरुष बैडमिंटन  खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय के लिए कोरिया ओपन की शुरुआत सही नहीं रही और उन्हें पहले ही दौर में शिकस्त का सामना कर बाहर होना पड़ा। बुधवार को प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हांगकांग के खिलाड़ी एनजी का लोंग एंगस ने मात दी।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा

एंगस के खिलाफ एक घंटे पांच मिनट तक चले इस संघर्ष भरे मुकाबले में प्रणॉय को 21-17, 21-23, 21-14 से हार मिली। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग और मिश्रित युगल वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा।

read more :  ‘ढ़ोगी बाबाओं’ के बहुत गहरे है राजनैतिक संबध…

सीधे गेमों में 11-21, 10-21 से मात दी

पुरुष युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को पहले दौर में कोरियाई जोड़ी चुंग इयु सोएक और किम डुक योंग ने सीधे गेमों में 11-21, 10-21 से मात दी।

read more :  ‘मुगलों’ ने हमारे देश को लूटा..’पूर्वजों’ ने नहीं : दिनेश शर्मा

युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई

इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने वाली दोनों जोड़ियों सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी को हार मिली। इसके साथ ही मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

read more :  अब सरकारी काम कराने में ‘नहीं घिसेंगे जूते’..पीएम ने किया…

इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-13, 19-21, 15-21 से हराया

रंकीरेड्डी और पोनप्पा की जोड़ी को पहले दौर में हांगकांग की तांग चुन मान और तसे यिंग सुएत की जोड़ी ने सीधे गेमों में 18-21, 19-21 से मात दी, वहीं प्रणव-सिक्की की जोड़ी को प्रवीण जोर्डन और डेबी सुसांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-13, 19-21, 15-21 से हराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)