डेंगू से जिंदगी की जंग हारे हिन्दुस्तान के पत्रकार दीपक कुमार…

0

नवरात्रि के सातवें दिन यानी मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना में व्यस्त बेगूसराय वासियों को दुःखद खबर मिली, जिससे हर कोई गमगीन हो गया. कल सुबह जिले के गढपुरा प्रखंड से दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के चर्चित पत्रकार दीपक कुमार दीप का निधन हो गया.
जानकारी के अनुसार, दीपक पिछले दस दिनों से डेंगू से लड़ रहे थे, लेकिन सोमवार को वे अपनी जिंदगी की जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए. आपको बता दें कि वे दैनिक हिंदुस्तान में वे वरिष्ठ पत्रकार और सरकारी शिक्षक पद पर भी तैनात थे. उनके पार्थिव शरीर को बेगूसराय प्रेस क्लब में पुष्पांजलि दी गई. इसके बाद सिमरिया में उनके शव का दाह संस्कार किया गया.

सोमवार की देर रात तोड़ा दम

50 वर्षीय दीपक कुमार दीप का बीते सोमवार को देर रात्रि डेंगू से निधन हो गया, उनके पैतृक आवास गढपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. पिछले दस दिनों से वे डेंगू से ग्रसित थे, जिसका इलाज चल रहा था, जिससे वे पूरे साहस और धैर्य के साथ लड़ रहे थे, लेकिन अंत में वह हार मान गए और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. वे शिक्षक के पेशे में होने के साथ ही पत्रकारिता भी करते थे. उन्होंने कभी भी कलम का सौदा नहीं किया. हिंदुस्तान अखबार में वे निरंतर खबरें लिखकर गरीबों और असहाय लोगों को न्याय दिलाते रहते थे.

Also Read: जीएसटी फ्रॉड मामले में गिरफ्तार हुए वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा, जाने क्या है मामला…

पत्रकार संघ के इन सदस्यों ने जताया शोक

बेगूसराय जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, विनोद कर्ण, वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण मिश्रा, अशांत भोला, हिंदुस्तान अखबार के प्रमुख स्मित पराग, दैनिक भास्कर के प्रमुख कुमार भवेश, दैनिक जागरण के प्रमुख रूपेश कुमार, प्रभात खबर के प्रमुख विपिन कुमार मिश्र, कौमी तंजीम के प्रमुख महफूज रशीद, मीडिया दर्शन, सन्मार्ग के ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन, मीडिया दर्शन के जिला कार्यालय प्रभारी मनीष राज, दैनिक भास्कर डिजिटल के सुरेंद्र किशोरी, पत्रकार नंदकिशोर सिंह, संजय सिह, एबीपी न्यूज के धनंजय झा, न्यूज़18 के संतोष कुमार, जी न्यूज के जितेंद्र कुमार, सिटी न्यूज़ के प्रभारी सुमित वत्स, संजीत श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार सिंह, गोपाल कुमार, सुमित कुमार, निरंजन सिन्हा, प्रशांत कुमार, जीवेश तरुण, विजय झा, अमित, सुमित, अवधेश कुमार, मो खालिद, नूर आलम, समेत जिले भर के पत्रकारो ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More