विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

0

भारतीय कप्तान  विराट कोहली  ने  टेस्ट किक्रेट  में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। दिल्ली में श्री लंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 25 रन बनाते ही विराट 5000 क्लब में शामिल हो गए। वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। नागपुर टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके कप्तान इस मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था

उन्होंने महज 52 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया। सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं। सुनील गावसकर ने 53 और वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर 67वें मैच में यहां तक पहुंचे थे। हालांकि इनिंग की बात करें तो सचिन विराट से आगे हैं।

ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!

विराट ने टेस्ट मैचों में करीब 52 की औसत से रन जुटाए हैं। क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में वह 19 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में विराट 202 मैच में 9030 रन बना चुके हैं, जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। विराट से पहले भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावसकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगेसकर, मोहम्मद अजरुद्दीन, जीआर विश्वनाथ और कपिल देव 5000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं।

विदेशी जमीन पर भी शानदार रेकॉर्ड 

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 63 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 32 मैच भारतीय मैदान पर जबकि 31 मैच विदेशी मैदान पर खेले। विराट ने भारतीय मैदान पर 50 टेस्ट पारियों में 59.72 की औसत से कुल 2600 से अधिक रन बनाए जिसमें 9 बार शतकीय पारी खेलीं और 2 पारियों नें शून्य पर भी आउट हो गए। विदेशी जमीन पर विराट ने 54 टेस्ट पारियों में 45.13 की औसत से 2347 रन बनाए और 4 बार शून्य पर पविलियन लौटे।

(साभार – एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More