LOC पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सैनिक जख्मी
जम्मू और कश्मीर में कुपवारा जिले के माछिल सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग कर दी, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के माछिल सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। हमारा एक जवान इस गोलीबारी में घायल हो गया। उसकी हालत स्थिर है।
सीमा पर भारत के नागरिकों को टारगेट कर रहा है पाकिस्तान
कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए युद्धविराम उल्लंघन में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान, सीमा पर भारत के नागरिकों को लगातार टारगेट कर रहा है।
सेना ने कहा कि वो भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में पूरा जवाब दे रही है।
यह भी पढ़ें: दरोगा ने प्रेमिका को मारी गोली और सड़क पर छोड़ हुआ फरार, एक साल पहले हुई थी फेसबुक से दोस्ती
यह भी पढ़ें: यूपी के दरोगा को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)