भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 2 पाकिस्तानी सैनिक ढे़र
भारतीय सेना ने सोमवार शाम को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिकों की मौत हो गई। श्रीनगर में रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया, “सेना के विशेष दलों ने कल एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया।”
उन्होंने कहा, “सेना ने तीन वाहनों के काफिले पर हमला किया जिसमें दो पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।”
Also read : नागालैंड में देसी बम के विस्फोट से 5 घायल
उन्होंने बताया, “सेना के इस अभियान की वजह से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी गई थी।”
रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना के कमांडोज ने पीओके में चकोती-मुजफ्फराबाद सड़क पर नजर बनाए रखने के लिए एलओसी पर चुनिंदा स्थनों पर तैनात हैं।