पाक फौज की मदद से 15 आतंकी घुसपैठ और हमले की फिराक में, दो गिरफ़्तार

0

देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारतीय सेना ने घाटी में आतंकी घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। जिसके तहत भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में कुछ ऐसे ख़ुलासे किए हैं, जिससे कश्मीर पर अमन और शांति की बात करने वाले पाकिस्तान की कलई खुल जाएगी।

पाकिस्तान फ़ौज दे रही घुसपैठ और हमले की ट्रेनिंग:

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी है। सेना ने जानकारी दी है कि, बीते 21 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेना की तरफ से दोनों आतंकियों का वीडियो भी जारी किया गया है। जिस में आतंकियों ने कबूला है कि, नियंत्रण रेखा (LOC) के उस तरफ पाकिस्तानी फौज हमारी मदद कर रही है। पाक फौज ने ही हमें घुसपैठ और हमले की ट्रेनिंग दी है।

हर रोज़ हो रही ज़्यादा से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशें:

भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने जानकारी दी कि, ‘कश्मीर घाटी में अशांति के लिए पाक आर्मी LOC पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश रही है। आतंकियों ने भी अपने बयान में यही कबूला है। सबसे ज्यादा घटनाएं राजौरी में हुईं। पांच से सात आतंकी हर रोज घुसपैठ की कोशिश कर रहे। हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है। फिलहाल, स्थितियां नियंत्रण में हैं।’

ये भी पढ़ें:  PM Modi in Russia: पुतिन ने गले मिलकर किया पीएम का स्वागत, ये है पूरा कार्यक्रम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More