भारतीय वायुसेना दिवस: 90 सालों में नये बदलाव, एयर चीफ मार्शल ने की बड़ी घोषणा
वायु योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल की तरह इस साल भी भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपनी वर्षगांठ मना रहा है. आज से भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के वीर योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी.
On Air Force Day, my greetings to the courageous air warriors and their families. In line with the motto of नभः स्पृशं दीप्तम्, the Indian Air Force has shown exceptional dexterity for decades. They have secured the nation and also shown remarkable human spirit during disasters. pic.twitter.com/6g9twDJAGx
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
इस मौके पर चंडीगढ़ के कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा, वायुसेना की नई कॉम्बैट यूनिफार्म का भी अनावरण किया गया.
एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं. बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है. अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है. लेकिन, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी परिचालन प्रशिक्षण पद्धति को बदल दिया है कि प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान से लैस हो. इस साल दिसंबर में, हम शुरुआती प्रशिक्षण के लिए 3,000 अग्निवीर वायु को शामिल करेंगे. आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी.
एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर, यह घोषणा करते हुए मेरा सौभाग्य है कि सरकार ने भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है. भारतीय वायु सेना ने आज अपनी 90वीं वर्षगांठ पर नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण भी किया.
भारतीय वायु सेना ने आज अपनी 90वीं वर्षगांठ पर सेना की नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण किया।#AirForceDay #airforce #AirForceDay2022 pic.twitter.com/EQkBuNWahk
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 8, 2022
चौधरी ने कहा कि हमें अपने पूर्ववर्तियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से विरासत में मिली गौरवशाली विरासत मिली है. इसे यहां तक लाने वाले हमारे दिग्गजों के योगदान को याद रखना होगा. अब इसे शताब्दी दशक में लाने की जिम्मेदारी हम पर है. आजादी के बाद यह पहली बार है कि एक नई परिचालन शाखा बनाई जा रही है. इस शाखा के निर्माण से उड़ान प्रशिक्षण पर खर्च कम होने के कारण 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी.
Also Read: MEA: पाक की हिरासत में 6 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात